समाजवादी पार्टी के संस्थापक आजम खान के विधायक पुत्र अब्दुल्ला आजम सोमवार को ईडी के सामने हाजिर नहीं हुए। ईडी ने उन्हें लखनऊ दफ्तर में तलब किया था लेकिन पेश होने की बजाए अब्दुल्ला ने अपने वकील के जरिए मोहलत मांग ली। इसके पीछे अब्दुल्ला ने निजी वजहें बताई हैं
उधर आजम खान की मुश्किलें भी बरकरार हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर अंतरिम जमानत पर बाहर आए आजम खान, उनकी पत्नी डा.तंजीन फातमा और बेटे अब्दुल्ला आजम के खिलाफ जांच और पूछताछ की कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को उन्हें लखनऊ कार्यालय में तलब किया था लेकिन अब्दुल्ला आजम ने अपने वकील के जरिए हाजिरी माफी की अर्जी लगा दी।
बता दें कि रामपुर के जौहर विश्वविद्यालय मामले में ईडी आजम खान के खिलाफ 2019 के अगस्त महीने में दर्ज 'प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट' के तहत दर्ज मुकदमे की छानबीन कर रही है। इसी मामले में आजम खान के बेटे और पत्नी को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए अलग-अलग बुलाया गया है। इसके पहले 6 और 7 जुलाई को ईडी अब्दुल्ला आजम से लम्बी पूछताछ कर चुकी है। सोमवार को उन्हें फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया था। बताया जा रहा है कि अब्दुल्ला आजम से जौहर विश्वविद्यालय के नाम पर फंड जुटाने और ट्रांसफर किए गए रुपयों को लेकर पूछताछ की जानी है। ईडी ने उन्हें कुछ दस्तावेजों के साथ बुलाया था।
Source: Hindustan