समस्तीपुर: आपदा प्रबंधन टीम ने 15 गोताखोरों को दिया प्रशिक्षण, मॉक ड्रिल भी कराया। Samastipur News

 झुन्नू बाबा


समस्तीपुर : आपदा प्रबंधन समस्तीपुर टीम के द्वारा बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर गोताखोरों को डूबने से बचाव एवं सुरक्षित स्थानों पर किस तरह पहुंचाया जाए का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिवाजीनगर प्रखंड के कारेह नदी के बरियाही घाट के समीप दिया गया। जिसमें 15 व्यक्तिओ ने प्रशिक्षण में शामिल हुए।




प्रशिक्षण के दौरान अंचल से सीआई कपिल देव झा एवं पदाधिकारी की मौजूदगी में एनडीआरएफ की टीम के द्वारा पानी में तैरने वाली जैकेट एवं नाव के साथ मौके पर ड्रील कराया गया।


प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थी के रूप में नंदकिशोर सहनी, प्रमोद कुमार, लालन मुखिया, संदीप कुमार, पवन मुखिया, रंजीत मुखिया, नीतीश कुमार, अभिषेक कुमार, रौशन कुमार, घनश्याम कुमार, सुरेश मुखिया, रविंद्र मुखिया, शंकर मुखिया, राजकुमार मुखिया, उपेंद्र मुखिया ने प्रशिक्षण में भाग लिया।

Previous Post Next Post