समस्तीपुर: आंगनवाडी केंद्र से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त। Samastipur News


समस्तीपुर ! शराब के धंधेबाजों व इसका सेवन करने वालों के विरुद्ध मद्य निषेध एवं उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार चौधरी के निर्देश पर मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा की गई छापेमारी में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। 




उत्पाद विभाग की टीम ने कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बासुदेवपुर पंचायत के गोपालपुर वार्ड संख्या 10 के दास टोला स्थित मिनी आंगनबाड़ी केंद्र संचालित एक मकान से अंग्रेजी शराब का 100 से अधिक पेटी बरामद किया गया है। बताया गया कि छापेमारी की भनक मिलते ही कारोबारी मौके से फरार हो गया। उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा उक्त मकान को सील कर दिया गया है। इस बाबत मद्य निषेध एवं उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि मद्य निषेध अधिनियम के तहत बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है।


 बावजूद इसके कुछ लोगों के द्वारा चोरी-छुपे शराब की बिक्री और उसका सेवन किया जाता है। जिनके विरूद्ध उत्पाद विभाग के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिले में अब तक देसी शराब बनाने के सैकड़ों अड्डों को ध्वस्त किया जा चुका है, सैकड़ों लोगों को मद्य निषेध अधिनियम के तहत इसका धंधा करने व सेवन करने के आरोप में न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। कई हजार लीटर शराब को बरामद कर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में उसका विनष्टीकरण किया गया है। शराबबंदी का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध विभाग के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।वहीं उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर वार्ड नं 10 स्थित जिस मकान में छापेमारी की गई है उस मकान में आंगनवाड़ी केंद्र का एक बोर्ड लगा हुआ था जिसका सत्यापन हेतु विभाग को पत्र लिखा जायेगा !

Previous Post Next Post