झुन्नू बाबा
समस्तीपुर : शहर के सरकारी बस पड़ाव स्थित धरना स्थल पर ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन समस्तीपुर के द्वारा फेडरेशन नई दिल्ली के महासचिव विशंभर वसु बिहार प्रदेश एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह तथा प्रदेश महामंत्री वरुण कुमार सिंह के आह्वान पर सोमवार को 9 सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया।
धरना सभा की अध्यक्षता जिला कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह व संचालन जिला महामंत्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा की गई। मौके पर सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन एवं बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के शीर्ष नेताओं के आह्वान पर समस्तीपुर जिले के सभी प्रखंडों में जो कार्यक्रम निर्धारित है उसमें चट्टानी एकता को प्रदर्शित करते हुए सफल बनाया जाएगा। सभा में बताया गया कि आगामी 18 जुलाई को भारत के प्रधानमंत्री के नाम 9 सूत्री मांगों का ज्ञापन राज्य सरकार को सौंपा जाना है। दिल्ली के रामलीला मैदान में 2 अगस्त को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस दौरान एसोसिएशन के सदस्यों के द्वारा अपनी 9 सूत्री मांगों के समर्थन में भारत के प्रधानमंत्री को ज्ञापित मांग पत्र जिला पदाधिकारी को सौंपा गया।
मौके पर एसोसिएशन के वरीय उपाध्यक्ष चंद्रदेव प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष हेमंत कुमार चौधरी, गजेंद्र प्रसाद सिंह, राम कल्याण राय, सुनील कुमार चौधरी, प्रमोद कुमार, विनोद कुमार सिंह, जिला संगठन मंत्री शत्रुघ्न महतो, लक्ष्मी पासवान, वीरेंद्र कुमार, मनोज चौधरी, देवानंद सिंह, राजेश कुमार सिंह, राज कुमार साफी, सुशीला देवी, शंकर प्रसाद, कोषाध्यक्ष सुमित कुमार झा एवं एसोसिएशन से जुड़े अनुमंडल अध्यक्ष व सभी प्रखंड अध्यक्ष उपस्थित थे।