समस्तीपुर: 9 लाख रुपए के साथ युवक गिरफ्तार, लुधियाना से चोरी किए गए थे 10 लाख रुपये। Samastipur Crime News

झुन्नू बाबा


समस्तीपुर : जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के गांवपुर पंचायत में पंजाब पुलिस ने उजियारपुर थाना पुलिस के सहयोग से एक घर में छापामारी कर पंजाब के लुधियाना शहर से चोरी की गई 10 लाख रुपए में से नौ लाख एक हजार रुपए बरामद कर लिया। वहीं इस चोरी का मुख्य नामजद अभियुक्त अजय कुमार पासवान मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।



इस बाबत पूछे जाने पर पंजाब के लुधियाना जिला अंतर्गत डिवीजन आठ की पुलिस पदाधिकारी स्वर्णचंद ने बताया कि, इसी माह 7 जुलाई 2022 को उजियारपुर थाना क्षेत्र के गांवपुर निवासी अजय कुमार पासवान व राज कुमार पासवान ने मिलकर, पंजाब के लुधियाना शहर स्थित माल रोड निवासी व्यवसायी हरकेश मित्तल के घर से 10 लाख रुपए की चोरी कर ली थी, तथा अजय कुमार पासवान उस पैसे को एक बैग में भरकर घर भाग आया था, तथा राजकुमार पासवान चोरी का शक उन दोनों भाइयों पर ना हो, इसलिए हरकेश मित्तल के घर पर ही रह गया था। जांच के क्रम में पता चला कि जिस रात पैसे की चोरी हुई है, उसी रात से अजय पासवान हरकेश मित्तल के घर से गायब है। संदेह होने पर राजकुमार पासवान से कड़ी पूछताछ की गई, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। जिसके बाद राजकुमार पासवान को ही लेकर वह सदल बल, गांवपुर स्थित उसके घर पर गए। जहां अजय कुमार पासवान तो नहीं मिला लेकिन चोरी गए 10 लाख रुपए में से नौ लाख एक हजार रुपए घर के कोने में बोरे में बंद पड़ा हुआ मिला। जिसे बरामद कर मिलान कर लिया गया।


आपको बता दें कि, अजय कुमार पासवान व राजकुमार पासवान पंजाब के लुधियाना निवासी व्यवसायी हरकेष मित्तल के घर में घरेलू नौकर के रूप में काम करता था। छापामारी दल में उजियारपुर थाना के थानाध्यक्ष अनिल कुमार व राजीव रंजन कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे। पुलिस के द्वारा रामविलास पासवान के पुत्र राजकुमार पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया।

Previous Post Next Post