समस्तीपुर: एसपी के आदेश को नही मानते कल्याणपुर थानाध्यक्ष।>> Samastipur City

झुन्नू बाबा

समस्तीपुर ! कल्याणपुर थाना को कई बार पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से थाना क्षेत्र के भागीरथपुर निवासी सूरज कुमार महतो के विरुद्ध सम्मन भेजा गया है जिसमे स्पष्ट रूप से अंकित है कि उक्त पत्र के आलोक में कार्रवाई करते हुए कार्यालय को सूचित करने का आदेश भी है बावजूद इसके कल्याणपुर थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने कोई कार्रवाई नही किया !




 बतादें की सीबी राम प्रथम श्रेणी न्यायालय से अभियुक्त सूरज कुमार महतो के बिरुद्ध निर्गत अजमानतीय वारंट का तामिला या गिरफ्तारी कल्याणपुर थाना की पुलिस के द्वारा जानबूझकर नही किये जाने को लेकर न्यायालय के द्वारा पुलिस अधीक्षक को एक पत्र लिखा गया था जिसमे कहा गया है कि शक्ति प्रकाश पे विनोद कुमार गुप्ता प्रोप्राईटर अनिता ट्रेडर्स मगरदही वार्ड नं 18 थाना नगर ज़िला समस्तीपुर के द्वारा मुकदमा दर्ज कराया है जिसमे प्रक्रिया के तहत सम्मन अजमानतीय वारंट सीबी राम प्रथम श्रेणी न्यायालय के द्वारा 18 नवंबर 2021 को श्रीमान के द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए कल्याणपुर थाना को भेजा गया इसके बावजूद थानाध्यक्ष ने कोई कार्रवाई नही किया न ही वारंट का तामिला ही न्यायालय को लौटाया गया जिस कारण अग्रिम कार्रवाई स्थगित है और ये न्यायालय के आदेश का अवमानना है ! 




बताया जाता है कि पत्र संख्या 176/21 ,18/11/2021पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से कल्याणपुर थाना भेजा गया कोई कार्रवाई नही हुआ ! पत्रांक संख्या 339/22 दिनांक 28/01/2022 पुलिस अधीक्षक कार्यालय से दूसरी बार पत्र कल्याणपुर थाना को कार्रवाई करने के लिए निर्गत किया पर कोई कार्रवाई नही हुआ ,फिर न्यायालय के द्वारा तीसरी बार पुलिस अधीक्षक कार्यालय को कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया जिसके आलोक में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से पत्रांक 164/22 दिनांक 12/05/2022 कल्याणपुर थाना को भेजा गया पर अभी तक कल्याणपुर थानाध्यक्ष ने कोई कार्रवाई नही किया है !




 सबसे आश्यर्चकित करने वाली घटना ये है कि पत्रांक संख्या 176/21 एवं 339/22 का पत्र पुलिस अधीक्षक कार्यालय से रिसीव कर कल्याणपुर थाना के चौकीदार ले गए पर थाना जाते जाते बीच रास्ते से गायब हो जाता है, इन सब के बावजूद पीड़ित परिवार ने थाना को पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से निर्गत पत्र को उपलब्ध कराई फिर भी मामला जस के तस है ! बताया जाता है कि पीड़ित शक्ति प्रकाश के पिता विनोद कुमार गुप्ता जद यू के प्रदेश महासचिव हैँ पर कल्याणपुर थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने मामले को अभी तक गंभीरता से नही ले रहे हैं ! विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि जब एक थानेदार एसपी के आदेश को नही मानता है तो आम जनता की विसात ही क्या है !

Previous Post Next Post