समस्तीपुर जिला के अंतर्गत माहे सिंघिया प्रखंड में सामाजिक अधिकारिता शिविर में दिव्यांगों को मिला ट्राई साइकिल।>> Samastipur City

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत माहे सिंघिया प्रखंड में सामाजिक अधिकारिता शिविर में दिव्यांगों को मिला ट्राई साइकिल व्हीलचेयर माहे सिंघिया प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को सामाजिक अधिकारिता शिविर का उद्घाटन समस्तीपुर युवा सांसद प्रिंस राज ने दीप प्रज्वलित कर विधि पूर्वक उद्घाटन।विधान परिषदआदि ने संयुक्त रूप से किया ।




मौके पर एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए समस्तीपुर युवा सांसद प्रिंस राज  विधान परिषद उप प्रमुख ने कहा कि दिव्यांगों को चश्मा भी ट्राई साइकिल व्हीलचेयर के अलावे शिविर लगाकर वितरण की गई है ।



इससे दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे। प्रखंड प्रमुख । प्रखंड विकास पदाधिकारी । प्रखंड अंचल अधिकारी। प्रखंड राजस्व अधिकारी । मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी। प्रखंड कृषि पदाधिकारी। पंचायती राज के अध्यक्ष मुखिया।  लोजपा कल्याणपुर प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार जदयू ।प्रखंड अध्यक्ष निरंजन सिंह। लोजपा के युवा लोजपा प्रवक्ता एवं अधिवक्ता रविशंकर चौधरी। जिला पार्षद।




रिता पासवान, बंटी जसवाल, युवा नेता ऋषि सिंह, उमाशंकर मिश्रा ,रीना सहनी एवं शंभू कुमार शर्मा, देवेंद्र ठाकुर ,प्रियांशु कुमार, रूपेश कुमार, राकेश तिवारी, मणि शंकर ,सहित विभिन्न राजनीतिक दल के दर्जनों जनप्रतिनिधि सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।

Previous Post Next Post