समस्तीपुर: शव दफनाने को लेकर दो गुटों में झड़प, मारपीट में 8 लोग जख्मी।>> Samastipur City

 समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बासुदेवपुर पंचायत स्थित भूटा चौक गोपालपुर वार्ड 11 का है। जहां शव दफनाने को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्षों से 8 लोग जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर में भर्ती कराया गया है। जहां 4 की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।




घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रामेश्वर पासवान के पिता रामचंद्र पासवान की मौत के बाद जमीन में दफनाया जा रहा था। जिसका शंकर पासवान के द्वारा विरोध किया गया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झड़प हो गई और देखते ही देखते पूरा क्षेत्र रण क्षेत्र में बदल गया। इस दौरान झड़प इतनी भयंकर हो गई की दोनों पक्षों के दर्जनों लोग लहू-लुहान हो गये। वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।




ज्ञात हो कि शंकर पासवान का एक जमीन है जिस पर पिछले दो-तीन वर्षों से विवाद चला आ रहा है हालांकि सूत्रों की माने तो यह मामला थाने में भूमि विवाद निष्पादन को लेकर आयोजित होने वाले जनता दरबार में भी चल रहा है।

इसी विवादित भूमि पर शव दफनाने गया जिसको लेकर दोनों पक्षों में झड़प हो गई। इस मामले में थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि शव दफनाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गई, थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। जिसके बाद लोगो ने शव का दाह संस्कार किया।

Previous Post Next Post