समस्तीपुर : मद्य निषेध को लेकर उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 बोतल विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उत्पाद विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत साजनपुर वार्ड नंबर एक से एक शराब कारोबारी को 750एमएल के 50 बोतल, कुल 37.50 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार शराब कारोबारी की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के साजनपुर वार्ड नंबर एक निवासी महेंद्र सहनी के पुत्र टेकु सहनी के रूप में हुई है। उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा बरामद शराब को जप्त व आरोपी शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर मद्य निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब है कि मद्य निषेध को लेकर उत्पाद विभाग के द्वारा चलाए जा रहे अभियान से शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।