समस्तीपुर: शहीद संजीत के 17वें शहादत दिवस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन।>> Samastipur City

झुन्नू बाबा 


समस्तीपुर ! विभूतीपुर शहीद संजीत  के 17वें शहादत दिवस पर निःशुल्क शिक्षण संस्थान शहीद संजीत स्मृति क्लब, सिंघीयाघाट द्वारा, जनता महाविद्यालय सिंघीया बुजुर्ग, सिंघीयाघाट में विशाल ऑनलाइन टेस्ट  तथा श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।ऑनलाइन मेगा टेस्ट में शामिल 500 विद्यार्थियों (लड़के एवं -लड़कियों) में से टॉप-30 लड़के तथा टॉप -15 लडकियो को सम्मानित किया गया। इस मेगा ऑनलाइन टेस्ट में लड़के में प्रथम स्थान अजय कुमार,दूसरा स्थान लक्ष्मी कुमार,तीसरा स्थान विकास कुमार ,चौथा स्थान कोमल कुमार (रोसड़ा) और पांचवा स्थान चंदन कुमार (ढरहा) ने प्राप्त किया।





 वही लड़की में प्रथम स्थान शशिकला कुमारी, दूसरा स्थान कल्पना कुमारी (खदियाही), दूसरा स्थान पूनम कुमारी (रोसड़ा), चौथा स्थान गुड़िया कुमारी और पांचवा स्थान स्वाति कुमारी ने प्राप्त किया।श्रद्धांजलि कार्यक्रम सह पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता सचिन कुमार (इंजीनियर/रेलवे/समस्तीपुर)  के द्वारा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रूप में विभूतिपुर के रेवेन्यू ऑफिसर मधुसूदन प्रसाद श्रद्धांजलि कार्यक्रम तथा पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान उपस्थित थे। उनके द्वारा ऑनलाइन टेस्ट में  प्रथम पुरस्कार विजेता लड़का और लड़की को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया।





 इस मौके पर अन्य अथिति के रूप में हरिवंश राय उच्च विद्यालय के आचार्य सह माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बालो यादव, शिक्षाविद सह सरकारी आचार्य अनिल पौद्दार,शिक्षक राम पुकार, यूनिक चिल्ड्रेन एकेडमी के प्राचार्य अर्जुन कुमार,कृषि सलाहकार प्रेमचंद्र कुमार,जनता महाविद्यालय के कृष्णदेव महतो, क्लब के वरिष्ठ मेम्बर प्रमोद कुमार,चंदन कुमार (ट्रेन मैनेजर/बरौनी), संजय कुमार शशि (लोको पायलट/मुजफ्फरपुर), सुजीत कुमार (बाल संरक्षण पदाधिकारी) ,पंकज कुमार,नरेश कुमार,मनोज कुमार विद्यार्थी, रंजीत कुमार,प्रवीण कुमार,सुरेंद्र कुमार,गोपाल कुमार,सुबोध कुमार,कंचन कुमार,विकास भारती,संजय कुमार सिंह,संतोष कुमार,अमित कुमार विद्यार्थी, दिलीप कुमार,धीरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा शहीद संजीत के छोटे भैया सह रेलवे समतीपुर में लोको पायलट पद पर कार्यरत अमरदीप कुमार द्वारा किया गया।

Previous Post Next Post