समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार स्थित मोहल्ले में शनिवार को सेक्स रैकेट का मोहल्ला वासियों ने भंडाफोड़ किया था, जिसमें दो पुरूष समेत पाँच महिला को पुलिस ने हिरासत में लेकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
इसके बाद नगर पुलिस सोमवार को एक्शन मोड में स्टेशन रोड स्थित कई होटल में सर्च ऑपरेशन चलाया जिसमें होटल सत्कार में पुलिस ने रेड किया।
होटल संचालक ने तत्परता दिखाते हुए युवक एवं युवतियों को पीछे के रास्ते अम्बेडकर गली से भगा दिया था। पुलिस ने होटल मैनेजर को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाना लेकर आई है और उससे गहन पूछताछ किया जा रहा है।