समस्तीपुर: सड़क किनारे मिला युवक का शव, अब तक नहीं हो सकी पहचान।>> Samastipur City

 समस्तीपुर जिले की सरायरंजन प्रखंड अंतर्गत मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हुरहीया गांव के निकट बेझा जाने वाली मुख्य सड़क किनारे एक अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद है। लोगों से मिली जानकारी के अनुसार लोग सड़क के रास्ते जा रहे थे।




इसी दौरान लोगों की नज़र सड़क किनारे पर एक युवक पर पड़ा सूचना मिलते ही ग्रामीणों में सनसनी फैल गई, जिससे लोगों की भीड़ मौके पर जुटने लगा। इसी दौरान लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक युवक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर के लिए भेज दिया।




इस मामले में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि युवक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हालांकि युवक की पहचान नहीं हो पाई है। परंतु मृतक युवक विक्षिप्त बताया जाता है, परंतु पुलिस युवक की पहचान में जुटी हुई है।

Previous Post Next Post