समस्तीपुर: बदमाशों ने किया ताबड़तोड़ फायरिंग, कोई हताहत नहीं, मौके पर पहुँची पुलिस।>> Samastipur Crime News

झुन्नू बाबा

* बदमाशों ने किया ताबड़तोड़ फायरिंग

* कोई हताहत नहीं, मौके पर पहुँची पुलिस


समस्तीपुर ! मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रेवाड़ी ढाला भूषण चौक स्थित किराना दुकान पर मंगलवार की देर रात्रि पूर्व के किसी विवाद को लेकर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात दो बाइक सवार चार की संख्या में आए नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों के द्वारा रेवाड़ी ढाला भूषण चौक स्थित किराना व्यवसायी की दुकान पर लगभग 25 राउंड से अधिक फायरिंग की गई।




 किराना व्यवसायी की दुकान पर गोलियों के निशान देखे जा सकते हैं। सुखद बात यह रही कि व्यवसायी उस समय दुकान बंद कर जा चुका था। मकान मालिक रामेश्वर राय ने घटना के संबंध में बताया कि घटना के समय वह खेत में शौच क्रिया के लिए गए हुए। उन्होंने बताया कि उसी समय दो बाइक सवार चार की संख्या में आए अपराधियों के द्वारा उनके मकान में अवस्थित किराना दुकान पर दो दर्जन से अधिक फायरिंग की गई।



 इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। बताया गया कि पीड़ित व्यवसायी इस घटना के बाद से दहशत में और उसने घटना के कल होकर बुधवार को अपनी दुकान नहीं खोली। बताया गया कि देर रात होने के कारण सड़क पर आवागमन काफी कम था, जिससे इस गोलीबारी की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केवस निज़ामत निवासी होलसेल किराना व्यवसायी कृष्णा कुमार के दुकान पर पहुंचे बेखौफ अपराधियों ने कृष्णा को ढूंढते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। 



इस दौरान कृष्णा घर पर मौजूद नहीं था तो सभी अपराधी दो दर्जन से अधिक ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने दर्जनभर से अधिक खोखे बरामद किए हैं। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। सूत्रों के अनुसार सभी अपराधियों स्थानीय क्षेत्र के आसपास के ही थे और घटना को आपसी व्यावसायिक रंजिश और लेन-देन के संबंध में अंजाम दिया जाना बताया जा रहा है। वहीं, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष पीके मिश्रा ने बताया कि पीड़ित के द्वारा आवेदन दिया गया है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जो भी इस घटना में दोषी होंगे उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।

Previous Post Next Post