समस्तीपुर: इस बरसात भी जलजमाव से मुक्त नहीं हाे पाएगी काशीपुर की 20 हजार आबादी।>> Samastipur City

 मानसून को देखते हुए आनन-फानन में बने बीएड कॉलेज-शिक्षा भवन गली तक के नवनिर्मित सड़क सह नाला से लगभग 20 हजार लोगों को परेशानी हो सकती है। जलनिकासी को लेकर प्रशासन के सजग नहीं रहने से बारिश में परेशानी होगी। प्रशासन का बताना है कि नए नाला की जलनिकासी को लेकर इसे तिरहुत अकादमी मुख्य नाला में सड़क पर क्रॉस डेन बनाकर जोड़ा जाएगा।




जहां ह्यूम पाइप लगेगी। लोगों का बताना है कि तिरहुत अकादमी से सोनवर्षा चौक मुख्य सड़क का नाला शिक्षा भवन गली में बनाए गए नाला से ऊंचा है। ऐसे में उसका मिलान ऊंचे नाले में करने से पानी उल्टा कॉलोनी की तरफ ही बहेगा। जिससे मुख्य सड़क का जलजमाव भी नाला के रास्ते शिक्षा भवन गली होते हुए बीएड कॉलेज में गिरेगा।



वहीं कॉलेज परिसर भरने पर पानी उत्तर में सीपीएस गली व दक्षिण में आरएनएआर सड़क मार्ग से सोनवर्षा चौक पर आ सकता है। हालांकि आरएनएआर मार्ग में सड़क काफी ऊंची बनाई गई है। ऐसे में यह पानी बीएड कॉलेज के पास लंबे समय तक रुका रह सकता है।



शिक्षा भवन गली में जलनिकासी का नहीं है रास्ता

शिक्षा भवन गली निवासी चंदन कुमार ने बताया कि गली में सिर्फ सड़क व नाला बना है। मगर घरों से निकले पानी के नाले में जाने का कोई रास्ता नहीं है। इससे घरों व परिसर में जलजमाव होगा। कॉलोनीवासी को मजबूरन सड़क पर ही पानी निकालना होगा।



इंजीनियर की देखरेख में नहीं कराया गया नाला निर्माण : नए नाला की जलनिकासी व लेवलिंग पर लोगों ने बताया कि ऊंचे नाले से मिलान करने पर पानी कॉलोनी में ही लौटकर जमा रह जाएगा। इंजीनियर की देखरेख में नाला निर्माण होता हो लेवल की समस्या नहीं आती। काम के समय कभी इंजीनियर मौजूद नहीं थे।



लेवलिंग लेकर किया गया नाला का निर्माण

बीएड कॉलेज-शिक्षा भवन गली नाले का निर्माण तिरहुत अकादमी नाला की लेवलिंग कर ही किया गया है। पानी किसी स्थिति में उल्टा बहकर कॉलोनी में नहीं जाएगा। बीएड कॉलेज से शिक्षा गली में नाला नीचे है। वहीं सोनवर्षा से आगे पानी अच्छे से निकल रहा है। दो दिन के अंदर शिक्षा गली का नाला आगे जोड़ दिया जाएगा।
-संजीव कुमार, आयुक्त, नगर निगम

Previous Post Next Post