झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! विभागीय निर्देशानुसार दलसिंहसराय उपकारा में शनिवार को अहले सुबह अनुमंडल पदाधिकारी प्रियंका कुमारी एवं डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय के संयुक्त नेतृत्व में छापेमारी की गई। अहले सुबह ही एसडीओ एवं डीएसपी सहित भारी संख्या में पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंच गई।
सुबह-सुबह छापेमारी की सूचना पर हड़कंप मच गया। इस संदर्भ में एसडीओ प्रियंका कुमारी ने बताया कि उपकारा के सभी वार्डों में छापेमारी की गई। उपकारा में 106 पुरुष एवं 14 महिला कुल 120 कैदी मौजूद थे। सभी कैदियों की तलाशी ली गई है। तलाशी के दौरान किसी कैदी के पास कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला।
छापेमारी में तमाम पुलिस अधिकारी के साथ भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे। इस दौरान विभिन्न सेल में सघन तलाशी ली गई। जांच में कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं पाया गया। मौके पर सीओ राजीव रंजन, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रफुल्ल चंद्र प्रकाश थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश मौजूद थे।
वहीं समस्तीपुर मंडल कारा में घंटों तक प्रभारी डीएम के नेतृत्व में छापेमारी की गई। सुबह चार बजे ही एसडीओ व डीएसपी समेत भारी संख्या में पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंच गई और घंटो तक सभी वार्डों में एक साथ छापेमारी की गई। अहले सुबह-सुबह जेल में छापेमारी की सूचना पर हड़कंप मच गया। समस्तीपुर मंडल कारा में सभी कैदियों की तलाशी ली गई है।
रेड के दौरान किसी कैदी के पास कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। छापेमारी में तमाम पुलिस अधिकारी के साथ भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे। इस दौरान विभिन्न सेल में सघन तलाशी ली गई। वहां से भी कुछ नहीं मिला।