समस्तीपुर: नशाखुरानी अभियान के तहत यात्रियों को आरपीएफ ने किया जागरूक।>> Samastipur City

झुन्नू बाबा

* नशाखुरानी अभियान के तहत  यात्रियों को आरपीएफ ने किया जागरूक


समस्तीपुर ! पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेल मंडल मुख्यालय के समस्तीपुर जंक्शन पर अप एवं डाउन ट्रेनों में एक विशेष अभियान के तहत रेलवे सुरक्षा बल ने महिला सुरक्षा, नशा खुरानी, ट्रेनों में जंजीर खींचने की घटना, अनाधिकृत रूप से रेलवे ट्रैक को पार करने व रेल क्षेत्र में घटित हो रहे अपराधों पर रोकथाम को लेकर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट समस्तीपुर के उप निरीक्षक निशा कुमारी एवं रेलवे सुरक्षा बलों के द्वारा बुधवार को एक विशेष अभियान चलाया गया। 




चलाए गए विशेष अभियान को एक विशेष नार्को ऑपरेशन उसका नाम दिया गया और इसके तहत  यात्रियों खासकर महिला यात्रियों की सुरक्षा व नशा खुरानी आदि के संबंध में यात्रियों को जागरुक किया गया। इस दौरान आरपीएफ उप निरीक्षक निशा कुमारी के द्वारा सभी को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। आपको बता दें कि आरपीएफ के द्वारा महिला यात्रियों की सुरक्षा को काफी गंभीरता से लिया जा रहा है।



 और इसी के तहत लगातार अभियान के माध्यम से महिलाओं व यात्रियों को जागरूक भी किया जा रहा है। ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों के साथ घटित हो रहे हैं नशा खुरानी की घटना के रोकथाम को लेकर भी यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है। इस बाबत पूछे जाने पर निशा कुमारी ने बताया कि मंडल सुरक्षा आयुक्त एएस जानी एवँ पोस्ट प्रभारी वेद प्रकाश वर्मा के निर्देश पर ये अभियान चलाया गया है और आगे भी यह अभियान चलाया जाएगा ! मौके पर एसआई निरंजन कुमार सिंह, एएस आई अजय कुमार इस अभियान में मौजूद थे !

Previous Post Next Post