समस्तीपुर: शादी में जा रहे बाइक सवार को स्कार्पियो ने मारी टक्कर एक की मौत, दूसरा घायल।>> Samastipur City

 समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के उदाहाट के निकट एनएच 322 पर स्कार्पियो एवं बाइक की भीषण टक्कर हो गई, जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गए। मृतक की पहचान उदाहाट गांव निवासी 60 वर्षीय मोहम्मद सुवानी के रूप मे की गई है। वहीं घायल की पहचान मोहम्मद इमाम के रूप मे की गई है।





घटना के संबंध मे लोगों का बताना है की मृतक एक युवक के साथ बाइक पर सवार होकर एक शादी समारोह मे जा रहे थे इसी दौरान उक्त जगह पर एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो चालक ने जबरदस्त ठोकर मार दिया। जिससे बाइक चालक बुरी तरह घायल हो गया जबकि उसके साथ ही बाइक पर बैठे व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।




हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और आगे की कार्रवाई में जुट गए परंतु मृतक के शव को परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात कही है। वही पुलिस ने दोनों दुर्घटना ग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है।

Previous Post Next Post