समस्तीपुर: रंगदारी नही देने पर मारी गोली, मौत।>> Samastipur Crime News

 समस्तीपुर : रंगदारी नहीं देने के विरोध में दो पक्षो के बीच हुई हाथापाई में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को सीने में गोली मार दिया। गोलीबारी की घटना में उदय राय गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे ईलाज के लिए पीएचसी पटोरी में भर्ती कराया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया जहाँ रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही पटोरी में जमकर उनके समर्थकों ने बवाल काटा एवं आगजनी की घटना को अंजाम दिया है।





कुमोद ठाकुर ने उदय राय से मांगी थी रंगदारी

पटोरी थाना क्षेत्र के खेमा चौर की घटना है। बताया जाता है कि मौत की खबर सुनते ही उदय राय के समर्थकों ने घटना के विरोध में जमकर बवाल काटा एवं आगजनी की घटना के बाद कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर स्थित को कंट्रोल करने के लिए बुलाया गया है जिसमें वैशाली ज़िला की पुलिस भी घटनास्थल पर कैम्प कर रही है। 





वहीं पुलिस ने स्थिति को काबू करने के लिए भीड़ पर जमकर लाठी चटकाया तब जाकर स्थिति नियंत्रण में हुआ। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वही पुलिस घटनास्थल पर कैम्प कर रही है।

Previous Post Next Post