समस्तीपुर: रिटायर रेलकर्मी से 1 लाख रुपए उड़ाए।>> Samastipur City

 उच्चकों ने पहले शर्ट पर फेंका पान, धोने के लिए गए तो पीछे से उड़ाया थैला


समस्तीपुर शहर के डीआरएम चौक के समीप सेवानिवृत रेलकर्मी को चकमा देकर उचक्कों ने एक लाख रुपये से भरा बैग उड़ा लिया। पीड़ित की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव के वार्ड 11 निवासी सेवानिवृत रेलकर्मी 62 वर्षीय मो. सजुम के रूप में हुई है। इस मामले में पीड़ित ने नगर थाना में इसकी लिखित शिकायत की है।





दिए आवेदन में कहा है कि मैं पुरानी पोस्ट ऑफिस स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा से एक लाख रुपये निकाल कर पैदल डीआरएम चौक स्थित एक रिश्तेदार के घर जा रहे थे। रास्ते में एक व्यक्ति ने पान का पिक शर्ट पर फेंक दिया। भीड़-भाड़ में कोई नजर नहीं आया। घर आकर दरवाजा खोला और कमरे में बिछावन पर रुपये से भरा बैग रख नल के पास जाकर सर्ट पर लगे धब्बे को साफ करने लगे।




इसी दौरान दरवाजा खुला देखकर कोई व्यक्ति अंदर घुसा और रुपये से भरा बैग लेकर भाग निकला। कमरे में आया तो देखा कि बैग गायब है। जब हम मकान से बाहर निकल कर आस-पास के लोगों से पूछताछ की तो स्थानीय लोगों ने बताया कि दो बाइक सवार व्यक्ति को मकान के अंदर से निकल कर पूरब दिशा की ओर जाते देखा है।




पीड़ित व्यक्ति ने आशंका व्यक्त की है कि बैंक शाखा से ही उचक्के पीछे लगे थे। हालांकि इस मामले में नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि पीड़ित के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जाएगी।

Previous Post Next Post