समस्तीपुर: पुलिस ने शराब की एक बड़ी खेप को पकड़ा, कारोबारी फरार।>> Samastipur City

झुन्नू बाबा 

* पुलिस ने शराब की एक बड़ी खेप को पकड़ा

* कारोबारी फरार होने में रहा सफल


समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जानी चौक स्थित एक कोचिंग संस्थान के सामने चोर से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने वहां से 15094 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया। जहां मौके से कारोबारी फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार एक 10 चक्का ट्रक, दो पिकअप और एक बोलेरो भी जब्त किया है। 





वहीं खानपुर थानाध्यक्ष दिल कुमार भारती ने थाना क्षेत्र के जानी चौक से भारी मात्रा में शराब जब्त किए जाने की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार पुलिस को भारी मात्रा में शराब की खेप उतरने की गुप्त जानकारी मिली थी। जानकारी मिलते ही पुलिस ने तवरित कार्रवाई करते हुए दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर 15094 कार्टून विदेशी शराब के साथ एक 10 चक्का ट्रक, दो पिकअप भान और एक बोलेरो जब्त किया गया। 




बताया गया कि इस दौरान पुलिस को देख कारोबारी मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष दिल कुमार भारती ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में शराब को बरामद किया गया है। शराब ढोने में प्रयुक्त होने वाली वाहन सहित 15094 कार्टन शराब को जब्त किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन करते हुए शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। सूत्रों ने बताया कि शराब की बड़ी खेप एक राजनीति दल के एक रसूखदार नेता के दालान से शराब को जब्त किया गया है !

Previous Post Next Post