समस्तीपुर: लोडेड पिस्टल के साथ एक गिरफ़्तार, भेजा जेल। Samastipur Crime News

 समस्तीपुर -दरभंगा मुख्य पथ के तेल डिपो के पास लोडेड पिस्टल के साथ पकड़े गये अपराधी को पूछताछ के बाद बुधवार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पकड़ा गया युवक के पास से 19 एटीएम भी मिला। इस मामले में ओपी अध्यक्ष गुलनाज कौशर ने एक प्राथमिकी दर्ज की है। बताया है कि पुलिस बल के साथ बैंक चैकिंग कर रहे थे।



 इसी बीच सूचना मिली कुछ बदमाश सड़क के किनारे जमा हैं जब वहां पहुंचा गया तो सभी भागने लगा व बाइक चालक गिरकर भागने लगा।




 उसे खदेड़ कर एक पकड़ा गया। उसके पास से लोडेड पिस्टल व पॉकेट से 19 एटीएम कार्ड बरामद किया गया। पूछताछ करने पर नाम मो. सज्जाद अंसारी व घर पिरकपुर मुजफ्फरपुर बताया।

Previous Post Next Post