समस्तीपुर: रेल कर्मियों का पेंशन निराकरण का कैम्प का हुआ आयोजन। Samastipur Railway News

समस्तीपुर : रेल मंडल से सेवानिवृत रेलकर्मियों के परिवाद के निष्पादन शीर्ष पर पेंशन निराकरण कैम्प 2022 को लेकर 29 अप्रैल 2022 को अधिसूचना जारी किया गया था। इस अधिसूचना के अनुपालन में दिनांक 15 जून को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, समस्तीपुर स्थित मंथन सभागार में पेंशन निराकरण कैम्प 2022 संपन्न हुआ।





 इस पेंशन निराकरण कैम्प में मंडल के सेवानिवृत कर्मियों एवं उनके आश्रितों के कुल 26 आवेदन पंजीकृत हुए थे। पेंशन निराकरण कैम्प- 2022 के प्रत्येक मामले में मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर आलोक अग्रवाल की उपस्थिति में ऑन स्पॉट निर्णय लेतेे हुए सभी 26 मामलों का निष्पादन किया गया। 




इस कैम्प में कुल 03 रेलकर्मियों को सातवें वेतन आयोग के तहत् पेंशन संशोधन, 03 सेवानिवृत्त कर्मियों को पीपीओ निर्गत किया गया तथा अन्य परिवादों के तहत कुल 10 सेवानिवृत्त कर्मियों एवं उनके आश्रितों के पक्ष में 24 लाख 32 हजार 250 का भुगतान भी किया गया।


यह पेंशन निराकरण कैम्प 2022 मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर आलोक अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित किया गया एवं इस बैठक का संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समस्तीपुर ओम प्रकाश सिंह के द्वारा किया गया। इसके अलावा इस बैठक में मंडल कार्मिक अधिकारी आरआर लकड़ा, सहायक मंडल वित प्रबंधक राजेश कुमार के साथ-साथ रेलवे पेंशनर एसोएिसशन समस्तीपुर के जोनल तथा मंडल अध्यक्ष एसएन सिंह,





 मंडलीय सचिव एसके पाण्डेय, मान्यता प्राप्त यूनियन के प्रतिनिधि चन्द्रशेखर सिंह, अजा-अजजा एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष अर्जुन कुमार सहित कई सेवानिवृत कर्मी एवं उनके आश्रित भी कैम्प में उपस्थित थे। इस पेंशन निराकरण कैम्प- 2022 के सफल आयोजन के लिए मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने कार्मिक विभाग एवं लेखा विभाग की सराहना की और सेवानिवृत कर्मियों के हित में ऐसे आयोजनों को नियमित अंतराल पर कराये जाने हेतु निर्देषित भी किया। 




इस प्रकार के आयोजन एवं सभी परिवादों के निष्पादन के लिए रेलवे पेंशनर एशोसिएशन अध्यक्ष ने भी प्रशंसा की एवं ऐसे प्रयासों को रेल एवं सेवानिवृत्त कर्मियों एवं उनके आश्रितों के लिए काफी हितकर बताया। अन्त में, पेंशन निराकरण कैम्प- 2022 के बैठक का समापन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ओम प्रकाश सिंह के धन्यवाद ज्ञापन से संपन्न हुआ।

Previous Post Next Post