झुन्नू बाबा
समस्तीपुर/ताजपुर। जिले के ताजपुर प्रखंड स्थित भेरोखरा निवासी साहित्य सेवी पत्रकार पंकज चौबे (60) का सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से अचानक निधन हो गया। स्व चौबे के निधन की खबर मिलते ही चारो ओर शोक की लहर दौड़ गई। हर कदम स्व चौबे के अंतिम दर्शन को बेताब उनके घर की ओर बढ़े जा रहे थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक सोमवार को अकस्मात उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वे अचानक सबको बिलखते छोड़ कर अनंत यात्रा पर रवाना हो गए।
सब कुछ इतना जल्दी हुआ कि परिजनों को उन्हें चिकित्सक के यहाँ भी नहीं ले जाने का अवसर भी नहीं मिला। बताते चलें कि स्व चौबे विभिन्न राष्ट्रीय पत्र पत्रिकाओं एवं न्यूज चैनल के लिए समाचार संकलन करते थे। निर्भीक, निष्पक्ष और सटीक पत्रकारिता के लिए विख्यात स्व चौबे मृदुल स्वभाव, सौम्य व व्यवहार कुशल व्यक्तित्व और मित भाषी थे।
जानने वाले कहते हैं उनकी जुबान कम कलम ज्यादा बोलती थी। उनके निधन पर उनके पत्रकार साथी कृष्ण कुमार, जहांगीर आलम, संजय कुमार, नितेश कुमार, संजीव नेपुरी, रमेश शंकर राय, मंटुन कुमार, अविनाश कुमार, मो0 फ़िरोज़ आलम उर्फ झुन्नू बाबा, मो0 जमशेद, अफ़रोज़ आलम, आरपी सिंह निराला, विजय केशरी, देवेन्द्र महतो, मुकुल उपाध्याय, गोपाल कुमार, राजू कुमार, यशवंत पांडे आदि ने उन्हें नम आंखों से भावभीनी विदाई दी वहीं राजद नेता संजय नायक, फैजुर रहमान फ़ैज़, मुखिया निज़ाम अहमद खुर्शीद,आदर्श कुमार पिंटू, भाजपा नेता धीरेन्द्र कुमार धीरज, सुशील चौबे, कांग्रेस नेता कपिलदेव उपाध्याय, भाकपा माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, बंदना सिंह, खेग्रामस के ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, आसिफ होदा समेत कई सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने उनके निधन को पत्रकारिता के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए संवेदना जतायी है।