समस्तीपुर: मुंसी को सीने में गोली मार सात लाख लूटे, कई राउंड फायरिंग करते फरार।>> Samastipur City

 समस्तीपुर : ज़िले के व्यवसायिक केंद्र बाजार समिति में एक बार फिर बदमाशों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों ने रविवार की शाम सरेआम बाजार समिति प्रांगण में मशाला व्यवसायी के कर्मी को गोली मारकर 7 लाख रुपए लूट लिया है। घटना को एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। जख्मी कर्मी को सीने में गोली लगी है। उसे स्थानीय व्यवसायियों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है। जख्मी कर्मी की पहचान  मघुबनी जिला के रहीमा थाना के पिरसुलिया निवासी परमेश्वर प्रसाद के पुत्र 52 वर्षीय रामबाबू साह के रूप में हुई है।




घटना को लेकर जख्मी का बताना था कि वह बाजार समिति के मसाला व्यवसायी रामबाबू के यहां मुंशी का काम करता है। उसका बाजार समिति में दो-दो गद्दी है। एक गद्दी पर मसाला दूसरे गद्दी पर मिर्च की खरीद बिक्री की जाती है।




 रविवार शाम एक गद्दी के काउंटर से रूपये लेकर मिर्च के गद्दी के काउंटर पर जा रहा था। इस दौरान एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उसे रोका।बदमाशों ने पिस्टल निकाल कर सीने पर गोली मारकर रूपये से भरा थैला लूट लिया।






 बताया जाता है कि गोली की आवाज पर जबतक आसपास के लोग जुटे तबतक अपराधी भाग चुके थे। बाद में पहुंचे स्थानीय दुकानदारों ने लहूलुहान स्थिति में जख्मी को बाइक पर बैठाकर तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुचाया। जहाँ से पीएमसीएच रेफर किये जाने के बाद लोगों ने उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। 





लोगों ने बताया कि ज़िले के एक मात्र व्यवसायिक केंद्र बाजार समिति के प्रांगण में कभी भी पुलिस की गस्ती नही होने के कारण अपराधियो का बोलबाला है। बाजार समिति के व्यवसायी अपने को अब सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं।

Previous Post Next Post