झुन्नू बाबा
समस्तीपुर:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहनराव भागवत समस्तीपुर पहुंचे।उनके आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम था।वे सड़क मार्ग से मधुबनी से दिल्ली जाने के क्रम में समस्तीपुर रेलवे अधिकारी क्लब पर कुछ समय के लिए ठहरे थे।
इस दौरान मधुबनी से लेकर समस्तीपुर तक सभी जिलों के पुलिस प्रशासन के द्वारा सरसंघचालक मोहन भागवत की सुरक्षा के दृष्टिकोण से भारी संख्या में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी।आपको बता दें कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मधुबनी जिला स्थित पंडौल में अपने तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की समाप्ति के बाद मधुबनी से ही सड़क मार्ग द्वारा समस्तीपुर पहुंचे थे।
यहां से वे बरौनी - नई दिल्ली वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस से सुबह के करीब साढ़े दस बजे कानपुर के लिए रवाना हों गए। इस दौरान जिला प्रशासन में अफरा तफरी माहौल बना रहा !
उनके जाने के बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है ,उनके सुरक्षा को लेकर दरभंगा प्रमंडल के आईजी, समस्तीपुर पुलिस,सीआईडी की पूरी टीम रेलवे सुरक्षा बल, जीआरपी पुलिस के साथ साथ जेड प्लस सुरक्षा सीआईएसएफके अधिकारी मौजूद थे !
Tags:
अपना समस्तीपुर