समस्तीपुर: लहसुन व्यवसायी लूटकांड में पुलिस ने दो अपराधी को दबोचा।>> Samastipur City

 समस्तीपुर : ज़िले के मथुरापुर ओपी क्षेत्र में बीते पाँच जून को लहसुन व्यवसायी 45 वर्षीय राम बाबू साह पे. स्व. रामसरण साह वारिसनगर थाना क्षेत्र के रायपुर वार्ड नं 01 निवासी बाजार समिति में शिफ्ट ट्रेडिंग के नाम से मशाल का गद्दी चलाते हैं,




 वो मिर्चा के गद्दी से तगादा कर अपने प्रतिष्ठान जा रहे थे कि इसी बीच गुलाबी रंग के बाइक पर सवार दो अपराधियों ने बाजार समिति के परिसर में ओपी के सामने ही पिस्टल सटाकर उनका पैसा लूटकर फरार हो गया था जिसमें लगभग 50 हज़ार रुपये था।



रविवार को मथुरापुर ओपी अध्यक्ष गुलनाज कौसर ने इस कांड को अंजाम देने वाले दो अपराधियों सारी पंचायत के बिशनपट्टी वार्ड नं 12 निवासी छट्टू सदा के पुत्र गणेश सदा एवं मथुरापुर ओपी क्षेत्र के वार्ड नं 02 निवासी देव नारायण महतो के पुत्र राकेश कुमार को धड़ दबोचा है। सदर डीएसपी दोनों से मुफ्फसिल थाना पर घटना को लेकर पूछताछ कर रहे हैं।

Previous Post Next Post