IBPS ने 8106 पदों पर निकाली वैकेंसी, क्लर्क, PO समेत अन्य पदों पर निकली वैकेंसी; आज से करें आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया।>> Samastipur City

 सरकारी बैंकों में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी है। IBPS में ग्रुप A और ग्रुप B में खाली पड़े 8106 पदों पर भर्ती को लेकर IBPS में ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर दिया हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार IBBSके ऑफिशियल वेबसाइट https://www.ibps.in/crp-rrb-xi/ पर विजिट कर इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन की प्रक्रिया आज यही 7 जून 2022 से शुरू हो चुकी है और 27 जून 2022 को आवेदन की आखिरी तारीख है।




पदों का विवरण

IBBS के इस भर्ती के माध्यम से कुल 8,106 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

  • कार्यालय सहायक- 4483 पद
  • अधिकारी स्केल I - 2676 पद
  • अधिकारी स्केल II सामान्य बैंकिंग अधिकारी - 745 पद
  • अधिकारी स्केल II सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारी - 57 पद
  • अधिकारी स्केल II चार्टर्ड एकाउंटेंट - 19 पद
  • अधिकारी स्केल II विधि अधिकारी - 18 पद
  • ट्रेजरी ऑफिसर स्केल II - 10 पद
  • मार्केटिंग ऑफिसर स्केल II - 6 पद
  • कृषि अधिकारी स्केल II - 12 पद
  • अधिकारी स्केल III (वरिष्ठ प्रबंधक) - 80 पद



योग्यता

  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक होनी चाहिए। अधिक शैक्षणिक योग्यता व इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।



आवेदन की तिथि

  • इन पदों पर आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 7 जून 2022, जबकि अंतिम तिथि 27 जून 2022 तक निर्धारित की गई है।



चयन प्रक्रिया

  • बता दें कि बैंकों में इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा 18 से 23 जुलाई तक आयोजित की जायेगी।



आवेदन प्रक्रिया

  • इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ें और ऑनलाइन के द्वारा आवेदन करें।
Previous Post Next Post