समस्तीपुर: शिक्षक का मर्डर, हत्या और आत्महत्या की पहेलियों में उलझी पुलिस, गांव में प्रेम प्रसंग की चर्चा।>> Samastipur City

 समस्तीपुर दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के पांड़ गांव में लीची की पेड़ में फंदे से लटका मिला शिक्षक संदीप का शव मामले में पुलिस हत्या या आत्महत्या के पहेलियों में उलझी हुई है। परंतु अब इस मामले में की जांच में प्रेम प्रसंग का तीसरा कोण बनता दिख रहा है।




वहीं, मृतक के भाई सुनील कुमार ने बताया उसका छोटा भाई गांव के ही एक लड़की से पिछले डेढ़ वर्षो से प्रेम करता था। यह बात पड़ोसी को नागवार गुजर रहा था। घटना से पूर्व शाम में ही उसने मेरे पिता को धमकी दी थी। कि बेटे को समझा दीजिए की उस लड़की से दूर रहे। नही तो अंजाम बुरा होगा। इसके बाद से ही मेरा भाई गायब होगा। सुबह में उसका शव एक पेड़ से लटका मिला। मृतक शिक्षक के भाई के अनुसार घटना के बाद से वह गांव में धमकी देने वाला भी नहीं दिख रहा है। सुनील ने बताया कि मेरे पिता को जो धमकी देने आया था, उसका उस लकड़ी के यहां उठना-बैठना था।




हालांकि मृतक के पिता को धमकी देने वाले शख्स आपराधिक प्रवृति वाले लोगों के साथ उठन-बैठन के कारण डर से सब चुप थे। कोच‍िंग संचालक शिक्षक हत्या को लेकर डीएसपी दिनेश कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस हत्या और खुदकशी दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस ने मृतक संदीप के मोबाइल फोन की जांच की। इसमें किसी के साथ चैट पर बात होने के सुबूत मिले। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही संदीप के हत्या व आत्महत्या की पहली सुलझ पएगी वैसे प्रेम प्रसंग की भी बातें सामने आ रही है।



पांड गांव में बुधवार की सुबह एक निजी कोच‍िंग सेंटर के संचालक शिक्षक देवनारायण सिंह के पुत्र संदीप कुमार का शव कोच‍िंग के पीछे लीची के पेड़ से लटका मिला था। वही इस मामले में मृतक संदीप के स्वजनों ने अज्ञात लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई।

Previous Post Next Post