झुन्नू बाबा
समस्तीपुर जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। ताजा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केवस निजामत का है जहां अहले सुबह हथियारबंद बेखौफ अपराधियों का तांडव देखने को मिला है। इस दौरान अपराधियों ने लगभग दो दर्जन हवाई फायरिंग की। हालांकि फायरिंग किसी प्रकार की हताहत की सूचना नहीं है लेकिन इसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार स्थानीय संजीत साह के घर पर अहले सुबह बाइक से पहुंच हथियारबंद अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। घटना से आक्रोशित लोगों ने समस्तीपुर-रोसड़ा मुख्य मार्ग को जाम कर आगजनी कर रहे है। मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस जांच में जुटी है। इस दौरान घटनास्थल से दर्जनों खोके बरामद किये गये हैं।
बता दें कि समस्तीपुर मुफस्सिल थाना क्षेत्र और नगर थाना क्षेत्र में आये दिन गोलीबारी की घटना हो रही है, लेकिन पुलिस प्रशासन बदमाशों पर काबू पाने में असफल साबित हो रही है। आपको बताते चलें कि जिस जगह यह घटना हुई है उसी जगह बीते हफ्ते 7 जून की देर शाम किराना व्यवसायी कृष्णा कुमार के घर पर भी हथियारबंद अपराधियों ने कुछ इसी अंदाज में 20-25 राउंड फायरिंग कर फरार हो गये थे।
घटना के बाद पुलिस स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। आपको बता दें कि एक दिन पहले नगर थाना क्षेत्र अतिव्यस्तम मारवाड़ी बाजार में भी अपराधियों व जमीन माफियाओं ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था जिसमें दो लोग जख्मी हो गये थे।