झुन्नू बाबा
सोनू झा उर्फ ब्रांड की गोली मारकर हत्या,
मोरवा में पूर्व मुखिया पुत्र पर अपराधियों ने चलाई गोली
शनिवार को एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या
समस्तीपुर/मुसरीघरारी :- समस्तीपुर जिले में अपराधियों के बीच पुलिसिया खौफ एकदम से खत्म हो गई है। जिले के पुलिस कप्तान क्राइम कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं। बीते अंतराल पर जिले में हत्याओं का दौर जारी है। ज़िले के लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं जिला के वासी काफी दहसत में है !
ताजा मामला मुसरीघरारी थाना क्षेत्र का है जहां आपसी वर्चस्व में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और आराम से फरार हो गए। मृतक की पहचान सोनू झा उर्फ ब्रांड के रूप में की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपराधी सोनू के जान पहचान के ही थे क्योंकि अपराधियों ने सोनू को फोनकर बुलाया था और उसकी हत्या कर दी। घटनास्थल मुसरीघरारी थाना क्षेत्र का उदापट्टी गांव है।
हत्या की घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल व्याप्त है। सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने तनाव को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल को उतार दिया गया है। वहीं परिजनों के चीत्कार से सारा इलाका गमगीन हो गया है।
आपको बता दें कि समस्तीपुर जिले में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ते ही जा रहा है। जिसपर अंकुश लगाने में पुलिस कप्तान विफल साबित हो रहे हैं। हालांकि कुछ घटनाओं का उद्भेदन पुलिस के द्वारा किया जाता रहा है लेकिन अधिकतर क्राइम के मामलों में पुलिस के हाथ अभी खाली है।
वही ठीक उसी समय ताजपुर थाना क्षेत्र के मोरवा बाजार स्थित हाट के निकट डॉ शुशील कुमार मिश्रा के आवास पर बैठे एक व्यक्ति पर अज्ञात अपराधियों ने गोली चलाकर फरार हो गया जिसमें मोरवा दक्षणी के पूर्व मुखिया सुखदेव राय के पुत्र प्रोफेसर विजय कुमार राय 50 वर्षीय के बाएं हाँथ में गोली लगी है,
इस घटना की सूचना मिलते ही ताजपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुँचकर घायल को ईलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक उपचार केंद्र में भर्ती कराया गया, इस घटना को लेकर पुलिस मामले की जाँच में जूट गई है समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नही किया गया है !बतादें की बीते शनिवार को भी अज्ञात अपराधकर्मियों ने कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गाँव निवासी प्रॉपर्टी डीलर बलवंत कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह जुट मिल गेट नंबर दो के निकट गोली मारकर फरार हो गया था जिसमे गुड्डू सिंह की की घटनास्थल पर ही मौत हो गया था !जिसके आक्रोश में सोमवार को घंटो मुक्तापुर रोड जाम रहा था !