समस्तीपुर: एक ही परिवार के पाँच लोगों की मौत की घटना पर पहुँचे पप्पू यादव।>> Samastipur City

 समस्तीपुर : रविवार को ज़िले के विधापतिनगर थाना क्षेत्र के मऊ गाँव में एक ही परिवार के पाँच लोगोँ ने आर्थिक स्थिति से जूझ रहे फंदा लगाकर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया था उसी घटना के संबंध में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव पीड़ित परिवार के परिजनों से मिलने पहुंचे।





जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नेताओं के लिए मुद्दा आम आदमी नहीं, कुर्सी पाने की लालसा मुद्दा बनती है, 40 सालों में बिहार की दुर्गति सत्ता और विपक्ष के लोगों ने की ना, ये परिवार कर्ज लिया, तो इसे ख़ुदकुशी करनी पड़ी, लेकिन माल्या, नीरव मोदी और सहारा पर क्यों नहीं कोई बोलता है। सरकार पूंजीपति के लोन माफ़ कर रही है। 





देश में बैंकिंग सिस्टम ध्वस्त हो गया है। समस्तीपुर की यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और इसके दोषी पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो





आर्थिक तंगी से परेशान होकर गले में फंदा डाल खुदकुशी कर ली कितना वहशी हो गया है समाज? दहेज की पीड़ा और आर्थिक पिछड़ेपन ने एक परिवार को मरने पर मजबूर कर दिया।
Previous Post Next Post