Breaking News: समस्तीपुर में देह व्यापार का भंडाफोड़, मौके पर पहुंचीं पुलिस ने चार महिला समेत 6 को लिया हिरासत में ! >> Samastipur City

झुन्नू बाबा 

* देह व्यापार का भंडाफोड़ 

* समाज के लोगों ने किया पुलिस के हवाले

* मौके पर पहुंचीं पुलिस ने चार महिला समेत 6 को लिया हिरासत में


समस्तीपुर ! ज़िले के नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नं 21 के गुदरी बाजार मच्छीहट्टा के पीछे रंजीत सिंह के मकान में चल रहे देह व्यापार का समाज के लोगों ने किया भंडाफोड़ मौके से महिला पुरुष को दबोचा साथ ही नगर थाना को इसकी सूचना दी मौके पर पहुँची पुलिस ने जब उक्त घर में प्रवेश किया तो कोई नहीं मिला, इसी बीच पुलिस और समाज के लोगों के बीच अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गया था,





 तभी समाज के लोगों ने रंजीत सिंह के घर के बगल के मकान के छत की तलाशी लिया गया तब पानी के टंकी के पीछे सभी आरोपी छिपे हुए दिखाई दिया सभी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया !  बताया जाता है कि जब से रंजीत सिंह ने मकान खरीदा तभी से उक्त मकान में देह व्यापार का अनैतिक कार्य किया जाता रहा है ! 




वार्ड नं 21 के मोहल्ले वासियों ने बताया कि उक्त मकान में लगभग कई माह से अलग अलग तरह के महिला पुरुष आते रहते थे जिस पर मोहल्लाह वासियों को शंका हुआ शनिवार को भी कई लड़कियां एवं पुरुष उक्त मकान में प्रवेश किया पहले से ताक पर बैठे मोहल्लाह वासियों ने उक्त मकान में घुसकर अलग अलग केबिन नुमा रूम में ढाबा बोल दिया जिसमें अनैतिक कार्य करते हुए देखे गए तत्पश्चात इसकी सूचना नगर थाना को दिया गया , मौके पर अरुण कुमार राय थानाध्यक्ष नगर पुलिस बल के साथ पहुँचकर  सभी को अपने साथ पकड़कर थाना ले गई है !

Previous Post Next Post