समस्तीपुर: क्लोन एक्सप्रेस में छापेमारी, 40 बोतल ब्लैक डॉग विदेशी शराब के साथ युवक गिरफ्तार।>> Samastipur City

 समस्तीपुर : आरपीएफ समस्तीपुर और मध निषेध समस्तीपुर की टीम द्वारा समस्तीपुर स्टेशन पर एक विशेष अभियान चलाकर ट्रेन संख्या 02570, क्लोन एक्स में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति को एक पिट्ठू बैग मे ब्लैक डॉग व्हिस्की,180.ml का टोटल 40. बॉटल 15600=00 रुपये मूल्य के साथ गिरफ़्तार कर मघ निषेध विभाग समस्तीपुर को सौंपा गया है। अभियुक्त दीपक कुमार दरभंगा का रहने वाला हैं। इस अभियान से यात्रियों में हड़कंप मच गया।




इस अभियान में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी वेद प्रकाश वर्मा, एसआई निशा कुमारी, एन के सिन्हा, राजेश कुमार सिंह, हर्ष कुमार, पिंटू कुमार, दीपक कुमार और मघ निषेध के इंस्पेक्टर कपिल देव प्रसाद टीम में शामिल थे। 




इस मौके पर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी वेद प्रकाश वर्मा ने बताया कि बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी कानून को लेकर आरपीएफ लगातार कार्रवाई कर रही है और लोग पकड़े भी जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी कीमत पर रेल क्षेत्र में शराब के साथ पकड़े जाने पर किसी भी कीमत पर बख्शे नही जाएंगे।

Previous Post Next Post