समस्तीपुर : केन्द्र सरकार के सेना में बहाली को लेकर निकाले गए अग्निपथ योजना के विरोध में लगातार देश में तीसरे दिन भी छात्रों का उग्र प्रदर्शन जारी है।
इसी कड़ी में शुक्रवार को ज़िले के मोहिउद्दीननगर रेलवे स्टेशन पर जम्मूतवी गुवाहाटी सुपर फास्ट ट्रेन में उग्र छात्रों ने 9 बोगियों को आग के हवाले कर दिया है, वहीं समस्तीपुर रेल सेक्शन के 53/ए रेलवे गुमटी के निकट बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट ट्रेन के कई बोगियों को आग के हवाले कर दिया गया है।
इस घटना में अभी तक किसी यात्रियों के हताहत होने की कोई सूचना नही मिली है। वही मोहिउद्दीननगर रेलवे स्टेशन पर उग्र छात्रों एवँ पुलिस के साथ पत्थरबाजी की घटना में कुछ पुलिस कर्मी घायल हुए हैं।
इधर प्रदर्शनकारियों ने समस्तीपुर स्टेशन परिसर में जमकर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया है। पूरी घटनाओ को लेकर समस्तीपुर रेल मंडल ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। समस्तीपुर कंट्रोल नंबर 06274232250/9771428963
दरभंगा कंट्रोल नंबर,9264492779
सहरसा कंट्रोल नंबर,06478223423/8102919168