समस्तीपुर: 'अग्निपथ' योजना लेकर छात्रों का बवाल, दलसिंहसराय में ट्रेन को बनाया निशाना।>> Samastipur News

झुन्नू बाबा

समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- केंद्र सरकार की 'अग्निपथ' योजना को लेकर बिहार में गुरुवार को दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी है। दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की सुबह भारी संख्या में युवा ट्रैक पर उतर आए और जमकर नारेबाजी की।




 इतना ही नहीं छात्रों ने रेलवे ट्रैक जाम कर अवध-असम ट्रेन को घंटो रोके रहा। छात्रों को समझाने दलसिंहसराय एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय रेलवे स्टेशन पर पहुंच चुके हैं। लाख कोशिशों के बाद भी छात्र मानने को तैयार नहीं हो रहे हैं ! समाचार लिखे जाने तक छात्रों का प्रदर्शन जारी है !क्यों हो रहा विरोध :




युवाओं का कहना है कि चार साल पूरे होने के बाद 25 प्रतिशत अग्निवीरों को स्थायी काडर में शामिल कर लिया जाएगा लेकिन बाकी के 75 फीसदी अग्निवीरों का क्या होगा? सरकार की तरफ से उन्हें 12 लाख रुपए सेवा निधी मिलेगी लेकिन क्या ये जीवन गुजारने के लिए काफी होगा? उनके पास दूसरी नौकरी का क्या विकल्प होगा? सेना भर्ती अभ्यर्थियों का कहना है कि साल 2021 में मुजफ्फरपुर में सेना में बहाली हुई थी।




 तब समस्तीपुर समेत आठ जिलों के हजारों अभ्यर्थी इसमें शामिल हुए थे। फिजिकल पास करने के बाद उनका मेडिकल हुआ और अब जिनका मेडिकल निकल गया है, उन्हें एक साल से लिखित परीक्षा का इंतजार है लेकिन अब तक यह परीक्षा नहीं हुआ और अब सरकार नया नियम बना रही है। छात्रों का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार छात्रों को मूर्ख बनाने का काम कर रही है, अगर छात्रों के साथ केंद्र सरकार खिलवाड़ करेगी तो इस बार सरकार को मंहगा पड़ेगा ! अब ये आन्दोलन पूरे देश मे चलेगा !

Previous Post Next Post