समस्तीपुर: दबंगो ने ज़मीनी विवाद में एक ही परिवार के दर्जनों को पीटा।>> Samastipur City

BY- सुमन आनंद 

* दबंगो ने ज़मीनी विवाद में एक ही परिवार के दर्जनों को पीटा

* ईलाज के लिए सदर अस्पताल में किया गया भर्ती

* पीड़ित परिवार न्याय के लिए गये एसपी से मिलने

* एसपी के नही मिलने पर किया समाहरणालय में हंगामा

समस्तीपुर ! ज़िले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लगुनिया सूर्यकण्ठ गाँव के वार्ड नं 03 निवासी सुरेंद्र साह एवं उनके दर्ज़नो परिवार को जिसमे बच्चे एवं दिव्यांग महिला को दबंगो ने ज़मीनी विवाद में मारपीटकर ज़ख्मी कर दिया एवँ उनके घर पर कब्ज़ा कर लिए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है ! बताया जाता है कि स्थानीय ग्रामीणों सभी ज़ख्मी को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है ! 




इसके बाद पीड़ित परिवारों ने न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक के कार्यालय गये जहाँ पुलिस अधीक्षक पीड़ित परिवार को नही मिले जिसके बाद पीड़ित परिवार ने आक्रोश में समाहरणालय परिसर में धड़ने पर बैठकर हंगामा करने लगे काफी देर तक हंगामा के बाद इसकी सूचना नगर थाना को दिया गया, नगर थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस के साथ समाहरणालय पहुँचकर सभी पीड़ित परिवार को अपने साथ थाना ले गई जिसके बाद पीड़ित परिवार को मुफ्फसिल थाना में उतार दिया ! पीड़ित सुरेंद्र साह के पत्नी ने बताया कि काफी दिनों से कोमल पंडित अशोक साह से मेरे परिवार का ज़मीनी विवाद चल रहा था जिसको लेकर हम लोग कई बार मुफ्फसिल थाना एवं अंचल कार्यालय का न्याय के लिए चक्कर काट रहे है पर कोई भी हम लोगों की बात नहीं सुनता है, गुरुवार को सभी दबंगो ने मेरे घर पर आकर चढ़ गए और हम लोगों को मारपीटकर घर से निकाल दिया है और घर पर कब्ज़ा कर लिया गया है न्याय के लिए हम लोग ज़िला के पुलिस अधीक्षक सेन्याय के लिए मिलने आये थे पर वो नही मिले, वहीं उल्टे पुलिस आकर हम लोगों को समाहरणालय से उठाकर थाने पर ले आयें हैं !

Previous Post Next Post