उसके बाद बड़े पुत्र अमर महतो की दूसरी शादी इधर 3 माह पूर्व मुस्कान कुमारी के साथ हुई ।मुकेश के दोनों पति पत्नी में कभी विवाद नहीं हुआ था। लेकिन इधर किसी काम को लेकर दोनों पति-पत्नी रोसड़ा गए थे कि अपरिचित व्यक्ति से पत्नी ने बातचीत की । इसपर दोनों पति पत्नी के साथ बात विवाद शुरू हो गया । इस पर पत्नी ने अपने चचेरे भाई की शादी में शामिल होने के नाम पर चली गई । वहीं ससुराल वालों ने गाली गलौज करते हुए सामान पहुंचाने को कहा । इस पर मुकेश ने 11 मई को टोटो पर समान लेकर और खुद बाइक से देर शाम अपने ससुराल चक दौलतपुर निकसपुर गया था। उसके बाद एक दिन बातचीत हुई। बाद में बातचीत होना बंद हो गया । फिर उसकी लाश मिली । इस दुखद घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था।
रेलवे ट्रैक किनारे मिले शव की हुई पहचान, परिजन को साैंप दिया
उजियारपुर| बरौनी-समस्तीपुर रेल खंड के वाजिदपुर गांव में गुरुवार को मिले शव की पहचान विभूतिपुर थाने के मुस्तफापुर निवासी परम महतो के पुत्र मुकेश कुमार महतो के रुप में हुई। पुलिस ने शव के पास से मिले मोबाइल की मदद से युवक के परिजनों को शव मिलने की सूचना दी। बाद पहुंचे परिजनों ने युवक के कपड़े से उसकी पहचान की है। हालांकि इस मामले में परिजनों ने पुलिस को कोई आवेदन नहीं दिया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि शव की पहचान बाद परिजनों को सौंप दिया गया। अंतिम संस्कार बाद आवेदन देने की बात कही गई है। पुलिस परिजनों के बयान पर आगे की कार्रवाई करेगी।