BY- झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! शहर में विधि-व्यवस्था व सामाजिक सद्भाव के संधारण को लेकर नगर थाना समस्तीपुर में रविवार को नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय की अध्यक्षता में पुलिस मित्रों की बैठक आयोजित की गई। इस बाबत नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने कहा कि शहर में आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने में पुलिस को सहयोग करने में पब्लिक के सहकारिता जरूरी है। उन्होंने कहा कि बिना पब्लिक के सहयोग के किसी भी समस्या का समाधान मुमकिन नहीं है।
इसी को लेकर आज शहर के विभिन्न वार्डों में पुलिस मित्र कमेटी का गठन करने के लिए बैठक आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि इस बैठक शहर के युवाओं ने काफी उत्साह भाव से भाग लिया है। उन्होंने उम्मीद व्यक्त किया कि शहर-समाज की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर एक सही दिशा में ले जाने में युवा अपनी महत्वपूर्ण भूमिकाओं का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस-पब्लिक के सहयोग से शहर-समाज की विभिन्न समस्याओं का निराकरण हो सकता है।
इसके लिए वह शहर के वार्डों में पांच सदस्ययी पुलिस मित्र कमेटी का गठन किया जाएगा। इसको लेकर अगले रविवार को फिर से एक बैठक आयोजित की जाएगी। मौके पर पारस जैन, अमित कुमार सिंह, वार्ड पार्षद सह भाजपा नगर अध्यक्ष राहुल कुमार, एजाजुल हक नन्हे, पप्पू सिंह, मनीष कुमार, विश्व मोहन, अफसर अली, आदर्श कुमार, मो0 सहजाद, अमरेश कुमार, अमित झुनझुनवाला, मनीष चंद्रवंशी, राहुल श्रीवास्तव, आदि मौजूद थे !