जिले के खानपुर प्रखंड के रेबड़ा गांव की रहने वाली प्रीति कुमारी ने यूपीएससी में परचम लहराया है। उसे 242 रैंक मिला है। प्रीति के यूपीएससी में क्वालिफाई किए जाने की सूचना गांव में पहुंचते ही गांव के लोग खुशी से झूम उठे।
बताया गया है कि प्रीति बचपन से ही पढ़ने में काफी मेधावी थी। उसकी स्कूली शिक्षा 10+2 नोट्रेडेम पटना से 95.6 फीसदी के साथ किया। स्नातक राजनीति शास्त्र में मिरिंडा हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी से किया।