खानपुर की प्रीति काे यूपीएससी में आया 242 रैंक, परिवार में जश्न मना।>> Samastipur City

 जिले के खानपुर प्रखंड के रेबड़ा गांव की रहने वाली प्रीति कुमारी ने यूपीएससी में परचम लहराया है। उसे 242 रैंक मिला है। प्रीति के यूपीएससी में क्वालिफाई किए जाने की सूचना गांव में पहुंचते ही गांव के लोग खुशी से झूम उठे। 




बताया गया है कि प्रीति बचपन से ही पढ़ने में काफी मेधावी थी। उसकी स्कूली शिक्षा 10+2 नोट्रेडेम पटना से 95.6 फीसदी के साथ किया। स्नातक राजनीति शास्त्र में मिरिंडा हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी से किया।

Previous Post Next Post