* रूपये ठग कर भाग रहे ठग को लोगों ने खदेड़ा
* जमकर हुए धुनाई किया पुलिस के हवाले
समस्तीपुर ! मोरवा प्रखंड के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरवा बाजार स्थित स्टेट बैंक से रुपए निकालने के बाद उपभोक्ता से दस हजार रुपए ठग कर भागने वाले चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। ताजपुर पुलिस द्वारा चोर को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी गई है। विदित हो कि शनिवार को स्थानीय ग्रामीण एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के उपभोक्ता वासुदेव चौधरी अपने अकाउंट से दस हजार रुपए निकाल कर बाहर निकले। उपभोक्ताओं को झांसा देकर ठगने वाला एक ठग पहले से घात लगाए हुए था। उपभोक्ता को डाकघर में पैसा जमा कराने पर अधिक लाभ होने का झांसा देकर दस हजार रुपए हथिया लिया। चौक पर पहुंचते ही झांसा देकर रुपए ठगने वाला चोर भागने लगा।
उपभोक्ता द्वारा चोर को भागता हुआ देखकर , शोर मचाते हुए भाग रहे चोर को लपक कर पकड़ कर दबोच लिया गया। शोर सुनकर स्थानीय ग्रामीणों ने भी जुट कर चोर की पिटाई करनी शुरू की। की जानकारी ताजपुर पुलिस को दी गई। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पुलिस की मौजूदगी में गिरफ्तार किए गए चोर की तलाशी लिए जाने पर आधे दर्जन से अधिक एटीएम प्राप्त किए गए हैं। साथ ही बरामद किए गए परिचय पत्र में इंद्र कुमार हरपुर बढ़ेता के रूप में पता दर्ज होना बताया गया है। ताजपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोर को अपने कब्जे में ले लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कई उपभोक्ताओं के द्वारा ठगे जाने की शिकायत पुलिस से की गई है। पुलिस द्वारा चोर को गिरफ्तार कर बैंक के अंदर ले जाकर पूछताछ की जा रही है। चोर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बावजूद घटना से आक्रोशित भीड़ बैंक के बाहर से हटने का नाम नहीं ले रही थी। उग्र भीड़ के कारण बैंक का कामकाज भी ठप हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मोरवा बीडीओ संजय कुमार सिन्हा एवं ताजपुर थाना अध्यक्ष ब्रजकिशोर प्रसाद सिंह मौके पर पहुंच चुके हैं। अधिकारियों के द्वारा उग्र भीड़ को समझाने बुझाने के बाद गिरफ्तार चोर को ताजपुर थाना ले जाया गया। शाखा प्रबंधक ईशा भारती के अनुसार उपभोक्ता द्वारा रुपए निकासी के बाद मामला बैंक के बाहर का बताया गया है। ताजपुर थाना अध्यक्ष के अनुसार उपभोक्ताओं से लिखित शिकायत के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई किए जाने की बात बताई गई है।