BY- झुन्नू बाबा
* डीएम की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित
* एक महीने अंदर स्मार्ट मीटर कार्यक्रम को शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश
समस्तीपुर ! समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में शनिवार को डीएम योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में पथ, एलएईओ, विद्युत, पीएचईडी, ग्रामीण कार्य, लघु सिंचाई, जल निस्सरन, बुडको, योजना, पुल निर्माण निगम, पथ निर्माण निगम आदि की तकनीकी पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विशेष कार्य पदाधिकारी एवं सभी विभागों से आए तकनीकी पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि अवर निबंधन कार्यालय के निर्माण से संबंधित टेंडर 15 दिनों के अंदर प्रकाशित किया जाएगा और 15 जून तक निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। शिवाजीनगर ब्लॉक, अंचल के निर्माण कार्यों की प्रगति से संबंधित जानकारी भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता द्वारा उपलब्ध कराई गई। साथ ही योजना के तहत किसान भवन के छत निर्माण तक का कार्य पूर्ण हो गया है।
दलसिंहसराय आईटीआई (महिला छात्रावास) से संबंधित निर्माण कार्य दिसंबर 2022 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। सभी अंचलाधिकारी के कार्यालय निर्माण से संबंधित प्रस्ताव सूची को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। आरसीडी समस्तीपुर के कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि मोरवा-इंद्रवारा पथ में निर्माण संबंधित सामग्री का संवेदक द्वारा स्टॉक कर लिया गया है। जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। मोहिउद्दीननगर में 4 किलोमीटर में कार्य प्रगति पर है। समस्तीपुर से दलसिंहसराय पथ में 2 किलोमीटर में डबल्यूएमएम का कार्य किया गया है। मगरदही से सिलौत पथ की संयुक्त जांच रिपोर्ट अप्राप्त रहने के कारण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। डीएम द्वारा निर्देश दिया गया कि अविलंब अंचलाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी के संयुक्त जांच प्रतिवेदन प्राप्त करें। आरसीडी समस्तीपुर के कार्यपालक अभियंता से अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन संध्या 6 बजे तक उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। रोसड़ा गढ़पुरा सिंधिया पथ के संबंध में कार्यपालक अभियंता रोसड़ा द्वारा बतलाया गया कि पहुंच पथ का निर्माण 15 जून तक कर लिया जाएगा। शाहपुर से दलसिंहसराय पथ में रोड निर्माण कार्य पूर्ण है। चैता केराई रोड के संबंध में कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि शेष कार्य को अगले 3 माह के अंदर पूर्ण किया जाएगा। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के लंबित कार्यों को अविलंब पूर्ण करने का निदेश दिया गया, 01 सप्ताह में किए गए कार्यों का अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। लघु सिंचाई के संबंधित एजेंसी को समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण कराने हेतु पत्राचार करने का निर्देश दिया गया। पुल निर्माण निगम के कुल पांच योजनाओं में से एक का कार्य पूर्ण है, चार योजना का कार्य प्रगति पर है। फेज 2 के अंतर्गत लंबित योजनाओं को 2 माह के अंदर पूर्ण किया जाएगा। महादलित सामुदायिक भवन योजना अंतर्गत 2 योजनाओं में कार्य प्रगति पर है। बरसात आने से पूर्व अपने क्षेत्र अंतर्गत जलजमाव वाले क्षेत्रों के लिए अपने मशीनरी व उपकरण तैयार अवस्था में रखने का निदेश दिया गया। स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य में तेजी लाते हुए एक महीने के अंदर शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।