समस्तीपुर में अपराधियों तांडव जारी, ननिहाल आये युवक की गोली मारकर हत्या।>> Samastipur City

झुन्नू बाबा

मृतक मुज़फ़्फ़रपुर ज़िला का रहने वाला था


समस्तीपुर ! ज़िले में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है बीते शाम प्रॉपर्टी डीलर सह पूर्व ज़िप सदस्य के पति शिव शंकर राय को नकाबपोश अज्ञात अपराधियो ने उनके आवास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुरलख में ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं जिसमे गंभीर रूप से वो घायल हो गये जिसे आनन फानन में शहर के एक निजी अस्पताल में उनका ईलाज किया जा रहा है !



 ये मामला शांत हुआ नही की बीती रात ज़िले के बंगरा थाना क्षेत्र के चाँदनी चौक के निकट एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दिया गया है, मृतक की पहचान मुज़फ़्फ़रपुर ज़िले के पियर थाना क्षेत्र के मधरापुर गाँव निवासी राम सगार्थ साह के 25 वर्षीय पुत्र लालू साह के रूप में किया गया है ! पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है एवं मामले की पड़ताल में जूट गई है !बंगरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि मृतक अपने नानी गाँव ताजपुर थाना क्षेत्र के गद्दोपुर आया हुआ था घटना के कारणों का पुलिस पता लगा रही अपराधियो के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी किया जा रहा है !

Previous Post Next Post