एलएनएमयू के अधीन समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में बीसीए एवं बीबीए की पढ़ाई हाेगी। इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से गठित की गई निरीक्षण टीम ने कॉलेज पहुंचकर पढ़ाई के लिए सभी आवश्यक शर्तों के आधार पर जांच की। जांच से लौटे टीम के सदस्यों ने संतोष व्यक्त किया। बीसीए एवं बीबीए के कोर्स प्रारंभ करने के लिए आवश्यक संसाधन एवं शर्तों पर टीम के सदस्यों ने बारी-बारी से जांच की। वहीं जांच के दौरान उक्त कोर्स संचालन के लिए बने भवन का उद्घाटन भी टीम के सदस्यों द्वारा किया गया। जबकि कॉलेज के सभागार में कॉलेज के द्वारा प्रकाशित पत्रिका भारती का लोकार्पण भी किया गया।
कॉलेज प्रबंधन की शर्तों पर होगा नामांकन
बीसीए एवं बीबीए कोर्स में अलग-अलग 60 सीटों का निर्धारण किया गया है। इन सीटों पर नामांकन कॉलेज प्रबंधन के द्वारा निर्धारित शर्तों के आधार पर होगा। बताया गया कि उक्त दोनों कोर्स का फी स्ट्रक्चर भी कॉलेज प्रबंधन के द्वारा निर्धारित किया जाएगा। निरीक्षण टीम में इन कोर्स के संचालन के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर का निरीक्षण किया जिसमें नवनिर्मित भवन में सभी सुविधाओं से लैस वर्ग कक्ष बनाया गया है।वहीं स्मार्ट क्लासरूम की भी अलग से व्यवस्था की गई है। निरीक्षण टीम के सदस्यों ने कंप्यूटर कक्ष का बारीकी से निरीक्षण किया इसमें 20 कंप्यूटर रखे गए थे। वहीं लाइब्रेरी में विषय से संबंधित पुस्तकों की सूची मांगी गई जिसे कॉलेज प्रबंधन ने निरीक्षण टीम के समक्ष अलग से प्रस्तुत किया । स्टडी रूम का निरीक्षण भी हुआ।
बीसीए एवं बीबीए की पढ़ाई जरूरी : प्राे सत्येन कुमार
टीम के संयोजक प्रो सत्येन कुमार ने बताया कि इस पिछड़े क्षेत्र में बीसीए एवं बीबीए जैसी पढाई की नितांत आवश्यकता है। इसी अनिवार्यता एवं आवश्यकता को देखते हुए इस क्षेत्र में उक्त दोनों कोर्सों के संचालन के लिए विश्वविद्यालय द्वारा प्रक्रिया की जा रही है। एक माह के अंदर निरीक्षण रिपोर्ट कुलपति को प्रस्तुत कर दिया जाएगा। इसके बाद एकेडमिक काउंसिल के निर्णय से पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी।