* एग्रेसिव तेज़ गेंदबाज के बाउंसर हिट विकेट हो गये डीएस
* पर गेंदबाज की मंशा रह गई अधूरी
समस्तीपुर ! सदर अस्पताल में जीएनएम और डीएस के बीच हुए विवाद में दोनों तरफ से एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। दोनों अपने आप को पीड़ित बता रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लेकिन इस मामले में सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार यह सारी घटना डीएस का शिकार (पद मुक्त) करने को लेकर सुनियोजित थी।
जिसको डीएस समझ नहीं पाए और सदर अस्पताल में चल रहे राजनीति के खेल में बतौर उपकप्तान खेल रहे डीएस को आउट हो कर पवेलियन वापस लौटना पड़ा। समस्तीपुर सदर अस्पताल में पदस्थापित एक चिकित्सक के द्वारा उपकप्तान पद की चाहत को लेकर काफी समय पहले से इसके लिए प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पा रही थी। लेकिन बतौर एग्रेसिव तेज गेंदबाज से हुई भिड़ंत को उन्होंने हल्के में ले लिया और उस एग्रेसिव तेज गेंदबाज के बाउंसर को झेलते हुए वे झल्ला गए और हिट विकेट हो आउट हो गए। आउट होने के बाद उन्होंने स्लेजिंग का आरोप लगाया। अंपायर के द्वारा आउट दिए जाने के बाद मामला मैच रैफरी के पास पहुंच गया है। जहां दोनों तरफ की दलीलों को सुना जा रहा है। लेकिन उस चिकित्सक की चाहत अभी भी अधूरी है, लेकिन उपकप्तान पद से उन्हें हटाए जाने के बाद शिकारी चिकित्सक के खेमे में खुशियां मनाये जाने की बात कही जा रही है। नर्स का उपकप्तान के खिलाफ एग्रेसिव होना उक्त चतुर बॉलर ने अपने प्रिय पात्र एक नर्स का इस्तेमाल कर किया था पर मंशा अधूरी रह गई !