BY- झुन्नू बाबा
* एआरटी सेंटर से डॉक्टर रहती हैं गायब
* पॉजिटिव मरीजों का ईलाज काउंसलर के भरोसे
* सदर अस्पताल की व्यवस्था लचर हो गई है
* डॉक्टर के पति हैं राजनीतिक रसूखदार
समस्तीपुर ! राजनीतिक रसूख के इस्तेमाल और सदर अस्पताल प्रबंधन के द्वारा जानबूझकर बरती जा रही लापरवाही का नतीजा है कि समस्तीपुर सदर अस्पताल के एआरटी सेंटर में तैनात डॉक्टर अभिलाषा सिंह ऑन ड्यूटी अपने कक्ष से गायब रहकर अपने निजी क्लीनिक पर मरीजों के उपचार में व्यस्त रहती हैं। इसकी जानकारी मिलने पर जब मीडिया कर्मियों के द्वारा इसकी तहकीकात की गई तो कई बार ऑन ड्यूटी अपने कक्ष से गायब पाई गई। पता करने पर बताया गया कि मैडम हाजिरी बना कर चली गईं हैं क्योंकि उनके पति एक सत्ताधारी दल रसूखदार नेता है !
आपको बता दें कि एआरटी सेंटर में पॉजिटिव मरीजों की जांच उपरांत पहचान की जाती है और उसके बाद उनकी दवा को प्रारंभ किया जाता है। डॉक्टर की अनुपस्थिति के कारण लैब टक्नीशियन, काउंसलर, एएनएम आदि स्टाफ के भरोसे एआरटी सेंटर समस्तीपुर में चलाया जा रहा है। ऐसी महत्वपूर्ण जगह से प्रतिनियुक्त डॉक्टर के हमेशा गायब रहने पर समस्तीपुर सदर अस्पताल की पूरी व्यवस्था सवालों के घेरे में आ गई है। ऐसा नहीं है कि सिविल सर्जन को इस बात की जानकारी नहीं है। पर संभवत गायब रहने वाली डॉक्टर के पति का राजनीतिक रसूख इतना ज्यादा है कि सिविल सर्जन इस मामले पर चुप्पी साधे बैठे हुए हैं और जैसे-तैसे एआरटी सेंटर का संचालन हो रहा है। वहीं एआरटी सेंटर से डॉक्टर के गायब रहने पर सिविल सर्जन डॉ एसके चौधरी ने बताया उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। वह पहले इसकी जानकारी लेंगे उसके बाद ही इस पर कुछ कह सकते हैं।