BY- झुन्नू बाबा
* अपनी गलती छिपाने के लिए छात्रों का शिकार कर रहे हैं वीसी ! विधायक
समस्तीपुर ! राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा के छात्रों ने अपनी विभिन्न समस्याओं पर माकपा विधायक अजय कुमार की अध्यक्षता में माकपा जिला कार्यालय स्टेशन रोड समस्तीपुर में किया बैठक। विगत दिनों विश्वविद्यालय के छात्र अखिल कुमार साहू के दुर्घटना के कारण हुई मृत्यु में विश्वविद्यालय अस्पताल में व्यवस्था के अभाव के कारण उन्हें मुजफ्फरपुर भेजा गया।
छात्रों की मौत के बाद आक्रोशित छात्रों ने एंबुलेंस की मांग अस्पताल में डॉक्टरों की उपस्थिति समुचित इलाज की व्यवस्था की मांग कर रहे छात्रों पर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा दर्जनों राउंड गोलियां चलवाई तथा छात्रावास में पढ़ रहे छात्रों को निकाला गया। विश्वविद्यालय प्रशासन तानाशाही रवैया अपनाते हुए।थाना कांड संख्या 43 ,44 ,45/22 झूठा मुकदमा दर्ज कर अपने आपको बचने का षड्यंत्र कर रहे हैं। बैठक में राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन पूर्व विधायक दुर्गा प्र० सिंह सीटू नेता मनोज कुमार गुप्ता किसान नेता सत्यनारायण सिंह राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर उपेंद्र राय रघुनाथ राय श्याम सुंदर भोला राय रम्भू कुमार एसएफआई के विपीन कुमार ने राजेन्द्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय के छात्र आदित्य कुमार शिवानी कुमारी शुभम कुमार, अजहर आलम, अभिषेक कुमार,निशा सहित दर्जनों छात्रों ने भाग लिया।