झुन्नू बाबा
अपने घर के के पास टहल रहे थे बाइक सवार अपराधियों ने चलाई ताबड़तोड़ गोली
दो गोली उन्हें लगी है
शहर के निजी अस्पताल में चल रहा है ईलाज
समस्तीपुर :- अभी-अभी की बड़ी खबर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुरलख भूईधारा से आ रही है। जहां प्रॉपर्टी डीलर शिव शंकर राय पर बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें वह गंभीर रुप से जख्मी हो गये। आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें सदर अस्पताल लाया जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया।
इसके बाद उन्हें शहर के ही एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है। बताया जाता है कि शिवशंकर राय अपने घर के बाहर ही ठहल रहे थे जहां मुंह बांधे बेखौफ अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान उन्हे दो गोली लगी है। बताया जाता है कि उन्हें एक गोली गर्दन में व एक ढाढी के पास लगी है। वहीं एक गोली कमर के पास से गुजर गई है। मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। आक्रोशितों ने बताया कि ज़िले में अपराध बेकाबू हो गया है कोई भी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं ज़िले में पुलिस का इक़बाल समाप्त हो गया है ! निजी अस्पताल के बाहर उनके शुभ चिंतको की काफी भीड़ देखी जा रही है ! विधि व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस की टीम मौजूद है !