समस्तीपुर: सदर अस्पताल के डीएस की गिरफ्तारी की मांगों को लेकर नुर्सों ने समाहरणालय पर किया प्रदर्शन।>> Samastipur City

BY- सुमन आनंद

समस्तीपुर : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अंतर्गत संचालित महिला उपसमिति के बैनर तले शनिवार को स्वास्थ्य कर्मियों ने समाहरणालय मुख्य द्वार पर सदर अस्पताल में जीएनएम के साथ घटित घटना के आरोपी डीएस पर समुचित कार्रवाई नहीं होने, महिला कर्मियों को कार्य स्थल पर सुरक्षा की गारंटी देने सहित अन्य मांगों को लेकर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। नेतृत्व उपसमिति की संयोजिका कृष्णा कुमारी ने किया।




 इससे पूर्व आंदोलनकारियों का जत्था महासंघ भवन से निकला। आंदोलनकारियों का जुलूस सदर अस्पताल पहुंचा। इस दौरान सिविल सर्जन कार्यालय से निकलकर जाने का प्रयास करने लगे। आंदोलनकारियों ने वाहन में सवार सीएस का घेराव करते हुए प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आंदोलनकारियों का कहना था कि प्रदर्शन को देखते ही सीएस भागने का प्रयास करने लगे। जबकि, सीएस को उनकी मांगों को सुनना चाहिए था। उनसे वार्ता की जानी चाहिए थी। इस दौरान एक सभा आयोजित हुई। सभा को संबोधित करते हुए जिला मंत्री राजीव रंजन ने सदर अस्पताल में जीएनएम के साथ डीएस ने मारपीट किया था। इस मामले में आरोपी पर समुचित कार्रवाई नहीं की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर विभागीय कार्रवाई नहीं की जा रही है। जीएनएम की अन्यत्र प्रतिनियुक्ति अविलंब रद किया जाए। साथ ही महिला कर्मियों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों के लंबित समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए उचित न्याय देने की मांग की गई। मौके पर महासंघ के जिला मंत्री राम कुमार झा, चिकित्सा संघ के पूर्व महामंत्री अरुण कुमार सिंह, महासंघ राज्य संयुक्त मंत्री बिंदु कुमारी सिंह, जिला संयोजक मंत्री दीपक कुमार सिंह, कृष्ण कुमार, देवेंद्र यादव, रंजना कुमारी, नवीन्ता कुमारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post