समस्तीपुर: दो दिन से लापता किशोर का बोरे बंद मिला शव.>> Samastipur City

 सुमन आनंद 


दो दिन से लापता किशोर का बोरे बंद मिला शव


परिजनों में मचा कोहराम


समस्तीपुर ! ज़िले के घटहो ओ पी क्षेत्र के बंनघड़ा चौर से एक पाँच वर्षीय किशोर के बोरे में बन्द शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है ! बताया जाता है कि बंनघड़ा वार्ड नं 16 निवासी मुकेश कुमार महतो के पाँच वर्षीय पुत्र रितिक कुमार बुधवार से लापता था ,





इस मामले परिजन ने घटहो थाना में एक आवेदन दिया था, गुरुवार की शाम उसकी लाश बंनघड़ा चौर से मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है ! पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है एवं शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है !

Previous Post Next Post