समस्तीपुर जिले के पूसा डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के छात्र का सड़क दुर्घटना में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद जमकर बवाल हुआ। छात्र का समुचित इलाज नहीं होने और परिजन को सूचना नहीं देने को लेकर हंगामा किया गया।
अस्पताल में जीवन रक्षक दवाएं और इमरजेंसी की व्यवस्था नहीं की गई थी। छात्र-छात्राओं के घर लौटने की वैकल्पिक व्यवस्था किए बिना अचानक हॉस्टल खाली कराने, शैक्षणिक गतिविधि अगले आदेश स्थगित करने को लेकर प्रतिरोध मार्च निकाला गया। ओवरब्रिज चौराहा स्थित कर्पूरी स्मारक स्थल पहुंच सभा की गई। सभा की अध्यक्षता आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज तथा आइसा कार्यालय सह सचिव दीपक यादव ने सभा का संचालन ने किया।
आइसा जिला सचिव सुनील कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि घायल छात्र का प्राथमिक उपचार तक सही से नहीं होने एवं देर से रेफर करने, केंद्रीय विश्वविद्यालय के हॉस्पिटल की माली हालात खराब होने के कारण छात्र का मौत हुआ है। इसके खिलाफ छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष विरोध दर्ज कर रहे थे। विरोध दर्ज कर रहे छात्रों की मांग पर केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय व जिला प्रशासन के सकारात्मक पहल नहीं करने और बिना मजिस्ट्रेट नियुक्त किए दर्जनो राउंड गोलियां एवं लाठी चलाने का परिणाम विश्वविद्यालय बवाल कांड है।